खबर तो सभी देते हैं इसकी तह तक जाते हैं हम
माना उद्योगों से, मिलते रोजगार हैं,दोहन श्रमिकों का करके देते पगार हैं।बस्ती में बहता इनका जहरीला पानी,लील रहा जाने कितनी मासूम जवानी।शासन-प्रशासन भी इसको नही रोकने वाला है,बिके हुए हर नेता के, मुँह पर लटका ताला है।
-हिन्दी ब्लॉग टिप्स
विजेट आपके ब्लॉग पर
माना उद्योगों से, मिलते रोजगार हैं,
जवाब देंहटाएंदोहन श्रमिकों का करके देते पगार हैं।
बस्ती में बहता इनका जहरीला पानी,
लील रहा जाने कितनी मासूम जवानी।
शासन-प्रशासन भी इसको नही रोकने वाला है,
बिके हुए हर नेता के, मुँह पर लटका ताला है।