जहाँ करते हों भ्रष्टाचारी, कुर्सी की चौकीदारी, घोटालों की जाँच कराना,जिनकी थी जिम्मेदारी। जो खुद ही आकण्ठ लिप्त है, वो क्या जाँच करायेंगे। चोर चोर मौसेरे भाई, सी.एम. बनते जायेंगे।।
आशावादी ब्लॉगर सोचता है कि गिलास आधा भरा है, निराशावादी ब्लॉगर का विचार होता है कि गिलास आधा खाली है, पर एक यथार्थवादी ब्लॉगर जानता है कि वह आसपास खड़ा रहा तो अंतत: गिलास उसे ही धोना पड़ेगा।
Nice one...!!
जवाब देंहटाएंकभी मेरे ब्लॉग शब्द-शिखर पर भी आयें !
जहाँ करते हों भ्रष्टाचारी, कुर्सी की चौकीदारी,
जवाब देंहटाएंघोटालों की जाँच कराना,जिनकी थी जिम्मेदारी।
जो खुद ही आकण्ठ लिप्त है,
वो क्या जाँच करायेंगे।
चोर चोर मौसेरे भाई,
सी.एम. बनते जायेंगे।।